मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2024 5:23 अपराह्न | PM

printer

महाराष्ट्र में देश की आर्थिक प्रगति का नेतृत्व करने की अपार क्षमता है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  

 

 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम में कहा कि केंद्र सरकार घुमंतू जनजातियों और समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार का हर निर्णय और नीति विकसित भारत को समर्पित है, और किसान इस दृष्टिकोण का एक प्रमुख आधार हैं। प्रधानमंत्री ने कृषि और पशुपालन से संबंधित लगभग 23 हजार तीन सौ करोड़ रुपये की विभिन्न पहलों की शुरूआत करते हुए एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्‍होंने वाशिम के पोहरादेवी में बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाले बंजारा विरासत संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। इस चार मंजिला संग्रहालय में 13 दीर्घाएं हैं जो अपने नेताओं और आंदोलन के चित्रों के माध्यम से बंजारा विरासत को उजागर करती हैं। उन्होंने लोगों से समुदाय की संस्कृति और परंपरा के बारे में जानने के लिए संग्रहालय का दौरा करने का आग्रह किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के संत सेवालाल महाराज बंजारा टांडा समृद्धि अभियान का भी उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य खानाबदोश समुदायों का विकास करना है।

    श्री मोदी ने लगभग 9 करोड़ 40 लाख किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। 90 लाख किसानों को राज्य की नमो शेतकारी महासम्मान योजना के अंतर्गत एक हजार नौ सौ करोड़ रुपये से अधिक वितरित किये गए। एक हजार नौ 20 करोड़ रुपये की सात हजार पांच सौ से अधिक कृषि अवसंरचना निधि परियोजनाओं के साथ-साथ एक हजार तीन सौ करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले नौ हजार दो सौ किसान उत्पादक संगठनों को भी समर्पित किया गया।

    इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में देश की आर्थिक प्रगति का नेतृत्व करने की अपार क्षमता है और यह तभी वास्तविकता बन सकता है जब गरीबों, किसानों, मजदूरों, दलितों और वंचितों के सशक्तिकरण का अभियान मजबूती से जारी रहेगा।