महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री मकरंद जाधव-पाटिल ने घोषणा की है कि राज्य सरकार ने जून और अगस्त 2025 के बीच अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए छह सौ नवासी दशमलव पांच-दो करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंज़ूर की है।
यह सहायता नांदेड़, परभणी, सतारा और सांगली सहित चार ज़िलों को कवर करती है, जहाँ प्राकृतिक आपदाओं के कारण हज़ारों किसानों की फ़सल बर्बाद हुई है।
मंत्री जाधव-पाटिल ने कहा कि सरकार ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल क्षेत्रीय आकलन या पंचनामा करके जल्द से जल्द कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही सरकार ने समय पर सहायता सुनिश्चित करने के लिए राहत निधि को मंज़ूरी देने में तेज़ी लाई है।
मंत्री जाधव-पाटिल ने यह भी कहा कि स्वीकृत राहत राशि का उपयोग किसानों के किसी भी बकाया ऋण या वसूली के भुगतान के लिए नहीं किया जाना चाहिए। सरकार ने ज़िला कलेक्टरों और बैंकों को राहत वितरण में किसी भी तरह की कटौती न करने का विशेष और स्पष्ट निर्देश जारी किया है।