मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र में जलगांव जिले के पचोरा तालुका में हुई रेल दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

महाराष्‍ट्र में जलगांव जिले के पचोरा तालुका में हुई रेल दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। इनमें तीन महिलाएं और दस वर्ष का एक बालक शामिल है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ये यात्री कर्नाटक एक्‍सप्रेस से टकरा गए। जलगांव के पुलिस अधिक्षक ने बताया कि इस दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।

 

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है।

 

मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पुष्‍पक एक्‍सप्रेस के कुछ यात्री कोच में आग लगने की अफवाह के कारण चेन खींचने के बाद ट्रेन से उतर गए थे। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला