मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2025 1:06 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रीक्षेत्र भीमाशंकर विकास योजना के तत्काल क्रियान्वयन का निर्देश दिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रीक्षेत्र भीमाशंकर विकास योजना के तत्काल क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले को देखते हुए सुविधाएं बढ़ाने के लिए 288 करोड़ 17 लाख रुपये की स्‍वीकृति दी है।

 

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में भक्तों और पर्यटकों को देखते हुए बेहतर भीड़ प्रबंधन, आवाजाही की सुविधा, स्‍वच्‍छ पर्यावरण, रोपवे निर्माण और बेहतर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है। श्री फडणवीस ने निगाडेल में होटल और आवास सहित बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया।