मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2025 11:25 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र: माथेरान में शार्लोट झील में तीन कॉलेज छात्र डूब गए

महाराष्ट्र में मुंबई के पास माथेरान में कल शार्लोट झील में तीन कॉलेज छात्र डूब गए। पीड़ितों में एक नाबालिग भी शामिल था। हमारे संवाददाता ने बताया कि छात्रों में से एक फिसल कर झील में गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में उसके दो दोस्त भी झील में कूद गए। माथेरान पुलिस ने तुरंत आपातकालीन बचाव दल को बुलाया। राहत और बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा।