मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 10:37 पूर्वाह्न

printer

महाराष्ट्र: पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े आईईडी हमले को विफल किया, विस्फोटक और अन्य सामग्री जब्त किए

महाराष्ट्र में पुलिस ने नक्सलियों के एक बड़े आईईडी हमले को टाल दिया है। पुलिस ने विस्फोटक से भरे कम से कम 6 प्रेशर कुकर, डेटोनेटर और विस्फोटकों तथा छर्रों से भरे तीन क्लेमोर पाइप जब्त किये हैं। अधिकारियों के अनुसार खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार को बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) की दो टीमें, सी-60 कमांडो टीम की एक इकाई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक त्वरित कार्रवाई टीम (क्यूएटी) को गढ़चिरौली के टिपगढ़ भेजा गया था। गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि नक्सली राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान आईईडी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान हुआ और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला