मई 19, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

महाराष्‍ट्र: पांचवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव, मतदान केंद्रों पर की गई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

महाराष्‍ट्र में 13 संसदीय निर्वाचन-क्षेत्रों में मतदान के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। इनमें धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे और मुम्‍बई के छह निर्वाचन-क्षेत्र शामिल हैं। इन निर्वाचन-क्षेत्रों में कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के लिए 24 हजार 579 केन्‍द्र बनाए गए हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।