दिसम्बर 20, 2025 12:44 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र: नगर परिषदों और पंचायतों की 23 सीटों पर अध्यक्ष और सदस्य के 143 पदों के लिए मतदान जारी

महाराष्ट्र में स्‍थानीय निकाय चुनाव में नगर परिषदों और पंचायतों की 23 सीटों पर अध्यक्ष और सदस्य के 143 पदों के लिए मतदान जारी है। मतदान शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इससे पहले, राज्‍य में दो दिसम्‍बर को 263 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था। दोनों दिनों के वोटों की गिनती कल होगी।