मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र तीन के अधिकारियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सप्ताह 13 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ और अन्य वस्तुएं ज़ब्त की हैं। अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर तीन अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत छह यात्रियों को गिरफ्तार किया है। बैंकॉक से आने वाले इन यात्रियों से कुल 12 किलो 418 ग्राम मारिजुआना ज़ब्त किया गया, जिसका मूल्य लगभग साढ़े बारह करोड़ रूपए है।
एक अन्य मामले में, अधिकारियों ने शारजाह से आने वाले तीन यात्रियों को 40 नवीनतम आईफोन, 30 लैपटॉप, 12 शराब की बोतलों और विदेशी सिगरेट के साथ पकड़ा है। इनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय मॉर्केट में 56 लाख 55 हजार रूपए आंकी गई है। ये कार्रवाई सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत हुई है।