जुलाई 29, 2025 7:52 अपराह्न

printer

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। पूरे देश में कुल 28 नवनिर्मित पीएमश्री विद्यालयों में से वाशिम स्थित केंद्रीय विद्यालय भी एक है। वाशिम शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में 9 एकड़ भूमि पर केंद्रीय विद्यालय का भव्य भवन बनाया गया है। यह विद्यालय पहली कक्षा से 12वीं तक के 960 विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। वर्तमान में, पहली कक्षा से 10वीं तक के 488 विद्यार्थी नामांकित हैं। शहरी शोर-शराबे से दूर स्थित, यह नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें एक आधुनिक कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय और सुव्यवस्थित डिजिटल शिक्षण व्‍यवस्‍था शामिल है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला