महाराष्ट्र के लातूर जिले में आज दोपहर बाद से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मांजरा, लोअर तेरना और तावरजा परियोजनाओं के द्वार खुलने के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। इस कारण कई गांवों के पुलों पर पानी बह रहा है।
बाढ़ के कारण लातूर-जाहिराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न हो गया है। इस बीच लातूर-धाराशिव सीमा पर तेरना नदी पर लोअर तेरना परियोजना के दस द्वार खुलने से पुलों पर जल प्रवाहित हो रहा है। इस कारण कई गांवों की कनेक्टिविटी बाधित हुई है।
धाराशिव जिले के परांदा और भूम तालूकाओं में कल रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। परांदा तालूका के वाडनर, देवगांव, शेलगांव और लखी अवरपिम्प्री सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर चुका है। सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन दलों ने बचाव अभियान चलाया और लगभग दो सौ बाढ़ प्रभावित स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।