महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया है। एडीबी के निदेशक मियो ओका ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सरकार राज्य में व्यापक, समावेशी और त्वरित विकास सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र परिवर्तन संस्थान के माध्यम से स्वास्थ्य, ग्रामीण सड़क परिवहन और कौशल विकास परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में नागपुर विधान भवन परिसर में एशियाई विकास बैंक से संबंधित मुद्दों पर बैठक हुई।