भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर आज महाराष्ट्र में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी आवास में लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्रीय युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने महाराष्ट्र के रावेर में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लिया।
राजभवन में, अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी 41वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।