अगस्त 20, 2024 4:52 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्र के उप-मुख्‍यमंत्री ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले की जांच के लिए विशेष दल का गठन किया

 

महाराष्‍ट्र के उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने आज कहा कि बदलापुर में एक स्‍कूल की छात्रा के साथ हुए यौन उत्‍पीडन मामले की जांच के लिए वरिष्‍ठ आई पी एस अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्‍व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। उन्‍होंने कहा कि ठाणे पुलिस आयुक्‍त को निर्देश दिया गया है कि वे इस मामले की सुनवाई त्‍वरित अदालत में करने संबंधी प्रस्‍ताव दें।

शिेक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि राज्‍य सरकार स्‍कूल के स्‍तर पर विशाखा कमेटी के गठन का आदेश भी जारी करेगी। उन्‍होंने कहा कि सखी सावित्री कमेटी को सक्रिय करने का आदेश भी दे दिया गया है।

इस बीच, छात्रा के साथ हुए यौन शोषण के मामले को लेकर उसके अभिभावक और स्‍थानीय लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए ठाणे में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।