भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। श्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण नीति को कमजोर करने और दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के बीच दरार डालने का प्रयास कर रही है। इससे इन समुदायों के बीच कलह हो रही है।
श्री मोदी ने कहा कि महायुति सरकार महिलाओं के कल्याण और किसानों की भलाई के साथ मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना जैसी विभिन्न योजनाएं शुरू कर रही है। उन्होंने दावा किया कि महायुति गठबंधन ही राज्य को स्थिर सरकार दे सकती है।