महात्मा गाँधी की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रदेश मे “मद्य निषेध संकल्प दिवस“ मनाया जाएगा। वहीँ, स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में हर वर्ष आज शहीद दिवस मनाया जाता है।
शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे शहीदों की स्मृति में सभी नागरिक मौनधारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रातः 10 बजकर 59 मिनट पर सायरन बजाकर मौनधारण कर श्रद्धांजलि देने हेतु सूचना दी जायेगी।
नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि सायरन की आवाज सुनकर सभी व्यक्ति जहाँ हों, वहीं खड़े होकर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए मौनधारण करें।