मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 7:20 पूर्वाह्न

printer

महाकुंभ 2025 पर चर्चा के लिए विदेशी पत्रकारों के साथ विदेश मंत्रालय और यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया संवाद सत्र का आयोजन

विदेश मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विदेशी पत्रकारों के साथ कल नई दिल्‍ली में संवाद सत्र का आयोजन किया। अधिकारियों ने इस महाकुंभ के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व के बारे में जानकारी दी।

 

संवाद सत्र के दौरान, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस महाकुंभ में पहुंचने वाले लोगों की संख्‍या प्रमुख वैश्विक आयोजनों से भी अधिक हो जाएगी।

 

हमारे संवाददाता ने बताया है कि ब्राजील के रियो कार्निवल में 70 लाख, हज यात्रा में 25 लाख और जर्मनी के अक्टूबर फेस्ट में लगभग 72 लाख लोग पहुंचते हैं, लेकिन महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ से भी अधिक लोगों के पहुंचने की आशा है। यह कुंभ के वैश्विक महत्‍व को दर्शाता है।