मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 1:18 अपराह्न

printer

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा ​के लिए आज चलाई जा रही हैं 93 से अधिक रेलगाड़ियां: उत्तर रेलवे

 
 
उत्तर रेलवे ने बताया है कि प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए आज 93 से अधिक रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। कल 334 रेलगाड़ियां चलाई गई थीं।
 
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया है कि प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्‍ध है। उन्होंने लोगों से ट्रेन रद्द होने से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और रेलवे स्टेशनों पर नियंत्रण केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।