मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 9, 2025 1:49 अपराह्न

printer

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा और यमुना नदी में बड़ी संख्या में तैनात किए गए जल पुलिस के जवान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर गंगा और यमुना नदी में बड़ी संख्या में जल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इन जवानों को अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम जैसे आधुनिक उपकरणों से भी लैस किया गया है। जल पुलिस संगम के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है।
 
जल पुलिस ने अब तक करीब 2500 जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तटों पर तैनात कर दिए गए हैं। तीन जल पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं। तटों पर सुरक्षा की मॉनीटरिंग जल पुलिस के कंट्रोल रूम से की जा रही है, जबकि पूरे मेला क्षेत्र में 17 जल पुलिस सब कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
 
 
मेले की शुरुआत से पहले सुरक्षा में और इजाफा किया जाएगा और करीब 1300 जल पुलिस के जवान और तैनात किए जाएंगे। आठ किमी. क्षेत्र में डीप वॉटर बैरीकेडिंग की गई है। दो फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन बनाए गए हैं, जहां किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए जवानों की तैनाती की गई है, आपातकालीनपरिस्थितियों के लिए चार वाटर एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं, जो तत्काल राहत पहुंचाने में सक्षम हैं।