फ़रवरी 2, 2025 5:16 अपराह्न

printer

महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश और नियम लागू करने की मांग

सर्वोच्‍च न्‍यायालय में कल एक याचिका पर सुनवाई होगी जिसमें महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश और नियम लागू करने की मांग की गई है।  महाकुंभ में पिछले बुधवार को भगदड़ में कम से कम 30 लोग मारे गए थे और 60 घायल हो गए थे।

    सर्वोच्‍च न्‍यायाय की वेबसाइट पर जारी सूची में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ इससे संबंधित जनहित याचिका की सुनवाई करेगी । याचिका में भगदड़ की घटनाओं को रोकने और संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत समानता और जीवन के मौलिक अधिकारों के संरक्षण की मांग की गई है।

    इस याचिका में राज्‍यों को यह निर्देश देने की भी मांग की गई है कि वे प्रयागराज में अपने अपने सुविधा केंद्र स्थापित करें और आपात स्थिति में अपने अपने राज्‍यों के नागरिकों को सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्‍ध करायें और सहायता करें । याचिका में महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की आवाजाही के नियम बनाने और आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की गई है।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला