त्रिवेणी संगम महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तीन अमृत स्नान के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।
महाकुंभ में अभी 19 दिन बाकी हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो सकती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 10 फरवरी को त्रिवेणी संगम में पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने के लिए प्रयागराज आ सकती हैं।