प्रयागराज में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के कुशलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना ध्यान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों पर केंद्रित कर दिया है। व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने महाकुंभ क्षेत्र का दौरा किया।
मुख्य सचिव ने बताया कि पिछले अमृत स्नान के दौरान सभी व्यवस्था और सुविधाएं सराहनीय थीं, लेकिन इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने सभी तैयारियां शीघ्र पूरी करने और सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस तथा सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने प्रमुख स्नान और अमृत स्नान के दौरान निर्बाध दूरसंचार की निर्बाध सेवाओं के बारे में कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को नेटवर्क की समस्या का सामना नहीं करना चाहिए।