केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद जवाहर सरकार के राज्य सभा से इस्तीफा देने और राजनीति से संयास लेने के फैसले से यह स्पष्ट पता चलता है कि जिन लोगों ने बंगाल की देखभाल की है वे ममता बनर्जी के असफल नेतृत्व को समर्थन नही देना चाहते। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की जनता का मुख्यमंत्री पर से भरोसा उठ गया है। सुश्री बनर्जी पश्चिम बंगाल के भविष्य को अंधेरे की तरफ ले जा रही हैं।