भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राजधानी के रंगपुरी पहाड़ी झुग्गी बस्ती के लोगों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। आकाशवाणी द्वारा प्रसारित इस कार्यक्रम को 247 झुग्गी क्लस्टरों सहित 6390 बूथों पर स्थानीय लोगों ने सुना। श्री नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि “मन की बात” असल में जन जन की बात है और आज फिर प्रधानमंत्री मोदी ने इसके माध्यम से प्रकृति संरक्षण और प्रेम का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी ने अपने संदेश में जल संरक्षण, भाषाओं के संवर्धन, स्वच्छता, समाज निर्माण में मीडिया की भूमिका, देशभर में विभिन्न लोगों के द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। मन की बात कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह आत्मीय संवाद देशभर में बड़े परिवर्तनों की पहल बना है।
श्री नड्डा के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय समय पर लोगों को प्रकृति प्रेम के साथ ही भारतीय उत्पादों पर गर्व करने का महत्व समझाते हैं और देशवासी उनका पालन भी करते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली भाजपा श्री मोदी के संदेश अनुसार त्योहारों के अवसर पर मेक इन इण्डिया उपहार देने लेने को समाज में प्रोत्साहित करेगी।