मई 7, 2025 9:07 अपराह्न

printer

मध्य रेलवे के नागरिक सुरक्षा संगठन ने आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल का आयोजन किया

मध्य रेलवे के नागरिक सुरक्षा संगठन ने आज मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

    गंभीर परिस्थितियों में सुरक्षा मानकों का परीक्षण करने के लिए अभ्‍यास किया गया।  मॉक ड्रिल के प्रमुख तत्वों के तहत हवाई हमले के सायरन को सक्रिय करना, नागरिकों को उचित एहतियाती उपाय अपनाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना और ऐसे अलर्ट के दौरान जोखिम से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाना शामिल है।

    प्रशिक्षित कर्मियों ने गंभीर चोट के मामलों में रक्तस्राव को कम करने के लिए जीवन रक्षक तकनीकों का भी प्रदर्शन किया। ड्रिल में अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी शामिल किया गया।

    इस अभ्यास में मध्य रेलवे के 30 प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई।