दिसम्बर 18, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के अनुपूरक बजट पर आज होगी चर्चा

 

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कल विधानसभा में 22,460 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट मंजूरी के लिए सदन के पटल पर रखा। इस पर आज करीब चार घंटे चर्चा होगी। बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 465 करोड़ रुपए व लाड़ली लक्ष्मी योजना में 85 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग, उद्योग, श्रम और सहकारिता के साथ 8 बिलों वाले जन विश्वास (उपबंधों का संशोधन) बिल 2024 भी विधानसभा में पेश किया गया।

वहीं, विधानसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी कि प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के अब तक 27 मामले सामने आए हैं। इनमें 26 मामले इसी साल के हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला