मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र आज से आरंभ हो रहा है। 8 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी। अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 3377 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं । ध्यानाकर्षण की 226, स्थगन प्रस्ताव की एक ,अशासकीय संकल्प की 23, शून्यकाल की 65, और नियम-139 की 1 सूचना प्राप्त हई हैं।
तीन शासकीय विधेयक भी प्राप्त हुए हैं। कल विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस सत्र का पक्ष और विपक्ष प्रदेश हित में उपयोग करेंगे।