मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एम. पी. पी. एस. सी. -2025 पर कल जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के वर्गवार कट ऑफ नंबर की रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए हैं। दरअसल, आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस छात्रों को अनारक्षित वर्ग में न चुने जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 मार्च 2025 को 158 पदों के लिए प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें वर्गवार कट ऑफ नंबर जारी नहीं किए गए थे। जबकि इससे पहले की सभी परीक्षाओं में वर्गवार कट ऑफ अंक जारी किए जाते रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 3, 2025 11:30 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा पर जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई
