मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 3, 2025 11:30 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा पर जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई

मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा एम. पी. पी. एस. सी. -2025 पर कल जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के वर्गवार कट ऑफ नंबर की रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए हैं। दरअसलआरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस छात्रों को अनारक्षित वर्ग में न चुने जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 मार्च 2025 को 158 पदों के लिए प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया थाजिसमें वर्गवार कट ऑफ नंबर जारी नहीं किए गए थे। जबकि इससे पहले की सभी परीक्षाओं में वर्गवार कट ऑफ अंक जारी किए जाते रहे हैं।