मध्य प्रदेश में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में समस्त शैक्षणिक सस्थानों के विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही योग संस्थानों, एन.सी.सी., एन.एस. एस., पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन सहित आम नागरिकों की सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी।
केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की निर्धारित थीम ’’एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ रखी गई है।