मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से फैल गया है। राजधानी भोपाल में देर रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे पहले कल इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, धार, नर्मदापुरम, मंडला, सीधी, डिंडौरी, अशोकनगर और हरदा समेत करीब 17 जिलों में बारिश हुई। मालवा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। रतलाम में कल सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिरा है। इंदौर में करीब आधा इंच बारिश हुई है। पन्ना जिले ने आज रात भर रुक रुक कर बारिश हुई। बारिश की वजह से कई शहरों में पारा काफी लुढ़क गया। इंदौर में दिन-रात का तापमान बराबर हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
Site Admin | जून 20, 2025 10:45 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश में 17 जिलों में हुई बारिश