फ़रवरी 27, 2025 1:05 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश में स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता की शुरूआत

 

प्रदेश में स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। इसके लिए प्रतिभागियों को 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाकर सरकार द्वारा निर्धारित लिंक पर अपलोड करनी होगी। राज्य सरकार युवाओं को रील प्रतियोगिता के तहत दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए कहा कि, प्रदेशभर से प्राप्त रीलों में से सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।