मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 9:32 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद तेज बारिश का सिलसिला जारी

मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद तेज बारिश का सिलसिला जारी है। कल सुबह से भोपाल सहित कई जिलों में बारिश जारी है। 

प्रदेश में टीकमगढ़ में एक दिन में 9 इंच बारिश हुई है वहीं दमोह के हटा में साढ़े चार इंच के अलावा शिवपुरी, निवाड़ी सतना जिले में भारी बारिश हो रही है। कल मंडला में डेढ़ इंच, नर्मदापुरम में 1.4 इंच, ग्वालियर और  भोपाल-रायसेन में एक इंच बारिश दर्ज की गई। बालाघाट के मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। वहीं, रतलाम, पचमढ़ी में भी आधा इंच बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मौसम प्रणालियों से बारिश हो रही है। आज और कल के लिए  ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में 26 जून तक लगातार बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला