मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं जारी है। 12वीं की परीक्षा शुरू होने के बाद आज से कक्षा दसवीं की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 10वीं की परीक्षा का पहला पेपर हिंदी विषय का है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश भर से 9 लाख 53 हजार 777 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3 हजार 887 केंद्र बनाए हैं। इधर, बोर्ड ने फ्लाइंग स्क्वाड तैनात करने के साथ ही केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के अधिकार भी दिए गए हैं।