मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए पुणे में आज इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सत्र में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों, निवेशकों के साथ सीधा संवाद करेंगे। राज्य में निवेश के अनुकूल वातावरण पर चर्चा होगी। इससे पहले मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, और कोयंबटूर में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित किए जा चुके हैं। अब तक राज्य को 4 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह प्रयास 24 और 25 फरवरी में भोपाल में होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ की तैयारियों का हिस्सा है। पुणे में इंटरेक्टिव सेशन में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।