नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोह को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष रूप से बाजारों, मॉल, फाइव स्टार होटलों, रेस्त्रां, शराब की दुकानों के आस-पास विशेष निगरानी की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात को सुगम बनाने के लिए भी प्रदेश के महानगरों में व्यापक इंतजाम किये गए हैं।