मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 11:28 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश में कल से एक बार फिर शुरू होगा ठंड का दौर

 
मध्य प्रदेश में कल से एक बार फिर ठंड का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसका असर दो दिन बाद दिखेगा। इससे पहले आज ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोक्ष की एक्टिविटी से दिन-रात दोनों के तापमान में गिरावट होगी। 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर-पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है। इससे बूंदाबांदी होने के आसार भी हैं।
 
इस बीच कल प्रदेश में सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रिकार्ड हुआ। मंडला में शीतलहर का प्रभाव रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सतना जिले में शीतलहर को देखते हुए सुबह 10 बजे से निजी व सरकारी स्कूलों का संचालन करने के कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। पन्ना में पिछले दो दिनों से कड़ाके कि ठण्ड पड़ रही है। शीत लहर एवं कोहरे से बढ़ी सर्दी को ध्यान में रखकर ग्वालियर ज़िले में नर्सरी से लेकर आठवी कक्षा तक के स्कूली बच्चों और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आज अवकाश घोषित किया गया है।