मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर आज या कल से देखने को मिलेगा। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश में कल नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा संभाग में ठंड का असर रहा। सबसे कम तापमान छतरपुर में 8.5 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, मंदसौर, नीमच सहित 16 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल में कल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार जनवरी माह में कुछ स्थानों पर बुंदाबांदी के भी आसार हैं।