मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 29, 2025 12:32 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश: भोपाल सहित 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों समेत प्रदेश के तीस जिलों में कल से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में आज 34 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार14 जिलों में अति भारी और 20 में भारी बारिश हो सकती है।

 

ग्वालियरश्योपुरमुरैनाभिंडदतियाशिवपुरीनिवाड़ीटीकमगढ़छतरपुरअशोकनगरविदिशासागररायसेन और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश हो सकती है। वहींगुनाराजगढ़आगर मालवाशाजापुरदेवाससीहोरहरदाबैतूलपांढुर्णाछिंदवाड़ासिवनीनरसिंहपुरजबलपुरडिंडौरीअनूपपुरउमरियाकटनीदमोह और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट है।

 

मौसम विभाग के अनुसारइस मानसून सीजन में प्रदेश में 25.4 इंच बारिश हो चुकी हैजो सीजन की 70 प्रतिशत है। 8 जिले- ग्वालियरशिवपुरीअशोकनगरमुरैनाश्योपुरछतरपुरटीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है।