प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भोपाल की टीम ‘सकारात्मक सोच’ द्वारा स्वच्छता अभियान में किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।
भोपाल का यह समूह 2 महिलाओं के साथ शुरू हुआ और आज इससे 200 महिलाएं जुड़ गयी हैं। टीम का ध्येय वाक्य ‘डिस्पोजल का बहिष्कार और कचरा मुक्त पृथ्वी का सपना’ है। टीम ने बर्तन बैंक बनाकर और कपड़े के थैले मंदिरों, सब्जी मंडियों में निशुल्क बांट कर लोगों में प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जागरूकता पैदा की है।
टीम ने 17 पार्कों में श्रमदान किया भी किया है। प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धन से महिला टीम मे नया जोश भर गया है। टीम की संस्थापक सदस्य किरण शर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।