मध्य प्रदेश में खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक कुएं में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से 8 लोगों की मौत हो गई।
गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने गए तीन लोग दलदल में फंस गए। उन्हें बचाने उतरे पांच अन्य लोग भी वहां फंस गए, लेकिन ये सभी जहरीली गैस का शिकार हो गये।
जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया और शवों को बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।