मध्य प्रदेश से दो टर्फ के गुजरने की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय है। इस वजह से कई जिलों में तेज बारिश हुई। आज भी 7 जिलों में मूसलाधार बारिश जारी रहने का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दमोह, कटनी, शिवपुरी और पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, ओरछा, सतना, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर और डिंडौरी में भी बारिश होने की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देवेन्द्र नगर में सबसे ज्यादा 13 सेंटिमीटर, गुन्नौर, पन्ना, पलेरा, नौगांव और मटियारी मे भी 10 सेंटिमीटर से ज्यादा बारिश हुई।