मई 29, 2025 7:36 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश के लिए कई रेल परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी गई है- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के लिए कई रेल परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी गई है। नई दिल्ली में आज श्री वैष्णव ने कहा कि रतलाम-नागदा रेलवे लाइन को चार लेन का बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि 41 किलोमीटर लंबी रेल लाइन को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चार लेन का बनाया जाएगा।

    श्री वैष्णव ने कहा कि इससे पहले सरकार ने 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मनमाड़-इंदौर नई रेल लाइन परियोजना, तीन हजार 514 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से भुसावल-खंडवा तीसरी और चौथी लाइन तथा एक हजार 640 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज-मानिकपुर तीसरी लाइन को मंजूरी दी थी। श्री वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश के लिए शीघ्र ही तीन नई रेल सेवाएं शुरू की जाएंगी।

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला