मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य के 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी। कल नरसिंहपुर जिले में एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी भगवान कृष्ण और भगवान राम ने कदम रखे हैं, वहां शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पिछले साल मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार राज्य में भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेगी।
डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को शराब के दुष्प्रभाव से बचाने के साथ ही धार्मिक स्थलों की पवित्रता भी सुनिश्चित करना चाहती है।