मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 6, 2024 7:56 अपराह्न | Bhopal

printer

मध्‍य प्रदेश के भोपाल से एक हजार आठ सौ करोड़ रूपए से अधिक  कीमत के मादक पदार्थ जब्‍त

 

 

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो  ने गुजरात आतंकरोधी दस्‍ते के सहयोग से मध्‍य प्रदेश के भोपाल से एक हजार आठ सौ करोड़ रूपए से अधिक  कीमत के मादक पदार्थ  जब्‍त किये हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया  है।

    ये मादक पदार्थ भोपाल के निकट बगरोदा गांव के एक कारखाने से बरामद किये गये हैं। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने सोशल मीडिया के एक संदेश में इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने मादक पदार्थ के विरूद्ध लड़ाई में गुजरात एटीएस और नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की सराहना की है।

    श्री सिंघवी ने कहा कि यह उपलब्धि मादक पदार्थ तस्‍करी और इसके दुरूपयोग के साथ निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है।