जून 14, 2025 8:55 अपराह्न

printer

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पचमा दादर रेंज में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पचमा दादर रेंज में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त अभियान था। पुलिस को वन क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद अभियान शुरू किया गया। नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला