मध्य प्रदेश में, खंडवा जिले के जामली गाँव में 14 श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के, पुल से आबना नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है।
दुर्घटना के समय श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे थे। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। जिला प्रशासन तथा स्थानीय ग्रामीण सक्रिय रूप से खोज अभियान में लगे हुए हैं। अब तक 10 शव बरामद किए जा चुके हैं और शेष लापता लोगों की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।