मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में इस सप्ताह बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं भोपाल में कल ठंड से राहत थी और तापमान 10.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने कई जगह धुंध और कोहरे की संभावना जताई है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।