मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2025 9:30 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान

मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। अनूपपुरदमोहडिंडोरीकटनीमंडलासागरसिवनीशहडोल और उमरिया जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ का खतरा हो सकता है। कल दिन भर के दौरान ग्वालियर में 57 मिली मीटर पानी बरस गया। वहींभोपाल में 2दतिया में पांचखरगोन में 35रायसेन में आठ, , सीधी में 26उमरिया में 14 और बालाघाट में 6 मिली मीटर बारिश हुई। उधरछतरपुर जिले के खजुराहो मे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।