मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2025 9:20 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: इंदौर बनेगाा सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए ‘कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम- 2025’ का क्रियान्वयन मॉडल जिला

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए लागू ‘कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम- 2025’ के क्रियान्वयन में मॉडल जिला बनाया जाएगा। योजना में सड़क दुर्घटनाओं में घायल किसी भी व्यक्ति का इलाज इंदौर के अस्पतालों में नगदी रहित (कैशलेस) रूप से किया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपये तक होगी।

 

इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अस्पताल संचालकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और योजना क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि घायलों का समय पर इलाज और मदद देना राज्य शासन की प्राथमिकता है।

 

केंद्र शासन की उपरोक्त योजना के अलावा राज्य शासन ने राहवीर योजना भी लागू की है। इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।