प्रदेश बर्फीली हवाओं से ठिठुर रहा है। आज सुबह 20 से ज्यादा जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले कल प्रदेश के 23 जिलों में कोहरा रहा। ग्वालियर-चंबल में तो 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल था। प्रदेश में अगले 3 दिन कोहरे और कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पहली बार स्कूलों में छुट्टी करने का सुझाव भी दिया है। वहीं, अस्पतालों में पर्याप्त इलाज और मजदूरों के रात और सुबह के समय काम करने पर रोक लगाने की बात भी कही है।
Site Admin | जनवरी 19, 2025 10:30 पूर्वाह्न
मध्य प्रदेश: आज सुबह 20 से अधिक जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा
